Vaibhav Suryavanshi ने बताया क्या है उनका सपना, बताया IPL के बाद का प्लान

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि आईपीएल से जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है. वैभव ने सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच को देते हैं.

By Paritosh Shahi | December 12, 2024 6:02 PM
an image

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव को आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि काफी अच्छा लग रहा है कि आईपीएल में मेरा सिलेक्शन हुआ है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच को देते हैं. वैभव ने बीसीए को भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया. आज वैभव को सीएम नीतीश कुमार ने सम्मानित किया. इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी मौजूद रहे.

बताया अपना सपना

आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर वैभव ने कहा कि मैच की पिच के अनुसार प्रदर्शन डिपेंड करता है. राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ हैं, इसको लेकर वैभव काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुझे राहुल सर से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. उन्होंने देश के लिए क्रिकेट में जो योगदान दिया है वो किसी से छिपा हुआ नहीं है. आईपीएल के बाद मेरा सपना इंडियन टीम के लिए खेलना है. वैभव ने बताया था कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा उनके आदर्श हैं.

क्या बोले बीसीए के अध्यक्ष

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव को आईपीएल में चुने जाने पर कहा कि इसके लिए वैभव बधाई का पात्र है. वैभव को देखकर बिहार के अन्य खिलाड़ियों को भी मोटिवेशन मिलता है. वैभव को देखकर अन्य खिलाड़ी भी इसी स्तर के निकलेंगे और हमारी यह चाहत है कि आने वाले दिनों में टीम इंडिया में अधिक से अधिक बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी हो. बीसीए में जो भी होनहार खिलाड़ी है हम उसपर नजर बनाये हुए हैं. स्टेडियम के कम संख्या पर राकेश तिवारी ने कहा कि एक समय था जब बिहार में स्टेडियम की कमी थी लेकिन अब मोइनुल हक स्टेडियम बीसीए को दे दिया गया है. साथ ही राजगीर में भी एक स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar को मिलने वाला है दूसरा ग्लास ब्रिज, सरकार 97.61 करोड़ रुपये करेगी खर्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version