‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना…’ पटना में अश्लीलता फैलाने वाले कपल्स को हिन्दू सेना की हिदायत
Valentine Day: पटना की सड़कों पर हिन्दू शिवभावनी सेना ने पोस्टर के जरिए प्रेमी जोड़ों को हिदायत दी है. पोस्टर में लिखा है कि वेलेंटाइन डे पर अश्लीलता फैलाने वालों पर लट्ठ और डंडे से कार्रवाई की जाएगी.
By Abhinandan Pandey | February 11, 2025 11:35 AM
Valentine Day: पटना में वैलेंटाइन डे के अवसर पर हिन्दू शिवभावनी सेना ने एक बार फिर से विरोध का ऐलान किया है. पटना की सड़कों पर शिवभवानी सेना के अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र ने पोस्टर लगाया है. पोस्टर के जरिए उन्होंने प्रेमी जोड़ों को हिदायत दी है. पोस्टर पर लिखा हुआ है कि ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना.’ उन्होंने कहा है कि वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं है, इस दिन पुलवामा के वीर को सम्मान दें.
लठ् और डंडा बजाकर सिखाया जाएगा सबक
उन्होंने आगे कहा कि लेंटाइन डे के नाम पर मुहब्बत के नाम पर चॉकलेट से शुरू होकर 14 फरवरी आते ही नोचने तक गंदा खेल होता है. पटना में यदि ऐसी अश्लीलता, नंगापन, धर्मांतरण और लव जिहाद करोगे तो हिंदू शिवभवानी सेना के कार्यकर्ता टोली बनाकर ऐसे लोंगो पर नजर रख रही है. जिसे लठ् और डंडा बजाकर सबक सिखाने का काम किया जायेगा. वेलेंटाइन डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था . इसलिए इस दिन पुलवामा के वीर सैनिकों को सम्मान दें.
बता दें कि शिवभावनी के सैनिकों ने पार्क, रेस्टोरेंट जैसी कई जगहों पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है. हर जगह नजर रखी जा रही है. इस बीच, पुलिस प्रशासन ने भी वैलेंटाइन डे के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पुलिस अधिकारी हर चौक चौराहे पर तैनात रहेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.