Vande Bharat: दिवाली और छठ के मौकै पर बिहार आने वाली ट्रेनों में भयंकर भीड़ रहती है. जान जोखिम में डालकर लोग अपनों से मिलने आते हैं. यात्रियों को आने वाली परेशानी को कम करने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) समय-समय पर कदम उठती रहती है. इसी कड़ी में रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के बिहार आने वाले लोगों को खुशखबरी दी है. पर्व के मौके पर रेलवे ने वंदे भारत (Vande Bharat) और अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली से बिहार के चार जिलों में जाएंगी. इससे लोगों को त्योहारों के समय घर पहुँचने में आसानी होगी. जिन चार जिलों में दिल्ली के ट्रेन आएगी उसके नाम हैं- गया, पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा. बिहार में रोजगार की कमी के कारण के बड़े शहरों में आने-जाने के लिए त्योहारों के समय बहुत भीड़ होती है. चारों जिलों में आने वाली ट्रेनें खचाखच भरी होती हैं. यहाँ आने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रेनों से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें