Vande Bharat: पटना से गोरखपुर तक वंदे भारत ट्रेन की मिली मंजूरी, थावे और गोपालगंज में होगा स्टॉपेज

Patna Gorakhpur Vande Bharat: पटना से गोरखपुर तक वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए विभाग द्वारा मंजूरी मिल गयी है, जिसका थावे और गोपालगंज में भी स्टॉपेज होगा. यह जानकारी गोपालगंज के सांसद-सह-जदयू राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने दी है.

By Radheshyam Kushwaha | April 26, 2025 7:31 PM
an image

Patna Gorakhpur Vande Bharat: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के संसद सदस्यों की डिवीजनल कमेटी की बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने की. इस बैठक में गोपालगंज के सांसद-सह-जदयू राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने अपनी मांगों को उठाते हुए कहा कि पटना से गोरखपुर तक वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए विभाग द्वारा मंजूरी मिली, जिसका थावे और गोपालगंज में भी स्टॉपेज होगा. सांसद ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त किया. बैठक में सांसद ने कहा कि गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर अप्रोच रोड बनने के दो महीने बाद ही टूट गया, जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक, मंत्री आदि के समक्ष रखी. इस पर उन्हें जवाब मिला कि इस संबंध में समुचित कार्रवाई और मानक के अनुसार संपूर्ण जांच करा ली गयी है. इसके बाद भी रोड टूटा हुआ है.

ट्रेनों के समय में परिर्वतन हुआ, तो मिलेगी राहत

ट्रेनों की समय-सीमा और आवाजाही, स्टेशन विस्तार के संबंध में भी अपने प्रस्ताव समिति के समक्ष रखे गाड़ी संख्या 55110 जो छपरा कचहरी से थावे जाती है, यह थावे 9:25 बजे पहुंचती है, पुनः यही रैक थावे में करीब एक घंटा रुककर 55112 बनकर 10:30 बजे सीवान-महाराजगंज के लिए प्रस्थान करती है. यदि इस गाड़ी को थावे में घंटा भर न रोककर लगातार सीवान के लिए प्रस्थान कराया जाये, तो कार्यालय जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी. सीवान से थावे की तरफ आने वाली गाड़ी संख्या 55035, 17:35 बजे के बदले यदि 18:05 बजे चलायी जाये, तो कार्यालय से लौटने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी. गाड़ी संख्या 15080 थावे से सुबह 6:50 बजे के बदले करीब 4:30 बजे चलने से पटना जाने वाले यात्री करीब 10:00 बजे के आसपास पटना पहुंचेंगे, जो उनके कार्यालय समय के लिए उपयुक्त होगा.

अरुणाचल एक्सप्रेस को थावे होकर चलाने की मांग

बैठक में सांसद ने ट्रेन संख्या 22411/22412 सुपरफास्ट अरुणाचल एक्सप्रेस का विस्तार मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर-दिल्ली तक चलाने की मांग रखी.

अनुमोदन का इंतजार कर रहीं कई ट्रेनें

सांसद ने कहा कि रेलवे बोर्ड में अनुमोदन के लिए लंबित है, जिसमें गाड़ी संख्या 15053/15054 (लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस) दैनिक विशेष का थावे तक विस्तार, गाड़ी संख्या 15083/15084 (छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस) दैनिक विशेष ट्रेन का थावे तक विस्तार, गाड़ी संख्या 19409/19410 (अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस) का थावे तक विस्तार. गाड़ी संख्या 12595/12596 हमसफर एक्सप्रेस (आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर) का वाया थावे से छपरा तक विस्तार किया जाना है. बैठक में प्रमुखता से इन तथ्यों को उठाया.

थावे से होकर दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का अनुरोध

सांसद ने कहा कि थावे जंक्शन पर पिट एवं यार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. यहां चौथा लाइन बनाने व पिट बनाने का कार्य मंडल स्तर पर रुका है. जबकि, गाड़ी संख्या 19045/19046 (छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस) का थावे तक विस्तार किया जाये. बंदे भारत ट्रेन को थावे रूट से दिल्ली तक चलाने की मांग रखी. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन पर सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया.

Also Raed: Road Accident: मधुबनी में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version