Vande Bharat: पटना से टाटानगर तक चलाने की तैयारी, इतने घंटे में पूरी होगी सफर…
Vande Bharat: पटना से टाटा नगर के बीच एक वंदेभारत की सेवा शुरू हो सकती है. इसको लेकर रेलवे अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इसके शुरू होने से पटना से टाटा नगर की यात्रा करीब 7 घंटे में पूरी हो जायेगी.
By RajeshKumar Ojha | July 10, 2024 10:07 AM
Vande Bharat पूर्व मध्य रेलवे पटना से टाटानगर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर जोन की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था. जिस पर बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों की ओर से मंथन जारी है. रेलवे के जानकारों की मानें, तो अगर जोन के प्रस्ताव पर मुहर लगती है और मंजूरी मिलती है, तो पटना से टाटा नगर के बीच एक वंदेभारत की सेवा शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस रूट पर आठ कोच की चेयरकार वंदे भारत चलाने की योजना बनायी गयी है, जिसकी स्पीड 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रहेगी.
सात घंटे में पूरी होगी यात्रा
पटना से टाटा नगर की यात्रा करीब 7 घंटे में तय कर सकेंगे.चक्रधरपुर रेल डिवीजन के तहत होगा मेंटेनेंसरेलवे के जानकारों के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल डिवीजन इस वंदेभारत की देखरेख करेगा. चक्रधरपुर में ही इसका मेंटेनेंस होगा. अधिकारियों के मुताबिक टाटानगर में रेलवे की सिक लाइन में मेंटेनेंस सेंटर बनाने का काम चल रहा है. इसको देखते हुए वहां की पुरानी वाशिंग लाइन में ट्रेन के कोच की देखरेख की योजना बनायी गयी है.
पटना से टाटा नगर की दूरी 500 किलोमीटर
जबकि प्राइमरी मेंटनेंस पटना में प्रस्तावित पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा. यहां बता दें कि वर्तमान में आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटा-बक्सर एक्सप्रेस, टाटा नगर के लिए जाती है. इसके अलावा बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. टाटानगर से पटना की रेलमार्ग से दूरी करीब 500 किलोमीटर है. इन तीनों नियमित ट्रेनों को यह दूरी तय करने में करीब 10 से 11 घंटे लगते हैं. लेकिन, वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से यह दूरी मात्र सात घंटे में तय की जा सकेगी.
पटना से टाटा नगर के लिए अगर वंदेभारत एक्सप्रेस मिलती है, तो यह पटना के लिए 5वीं वंदेभारत ट्रेन की सौगात होगी. क्योंकि इससे पूर्व पटना से रांची, पटना से कोलकाता, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी और पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वतीचंद्र ने बताया कि पटना से टाटानगर के लिए चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस की मंजूरी अभी रेलवे बोर्ड से नहीं मिली है. क्योंकि रेलवे बोर्ड की ओर से ही ट्रेन संचालन की घोषणा होगी. इसके बाद ट्रेन चलाने के लिए ट्रायल से लेकर अन्य तैयारियां की जायेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.