Vande Bharat: कहां-कहां रुकेगी पाटलिपुत्र से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, किस स्टेशन से कितना किराया लगेगा, यहां जानें सबकुछ

Vande Bharat: पटना से गोरखपुर वंदे भारत से सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. वंदे भारत 20 जून से उद्घाटन स्पेशल और 22 जून से नियमित रूप से चलेगी.

By Paritosh Shahi | June 19, 2025 9:12 PM
an image

Vande Bharat: वंदे भारत पाटलिपुत्र से खुल कर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी -नरकटियागंज के रास्ते गोरखपुर तक जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर करेंगे. 22 जून से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा. पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर का इसी का किराया 1820 और सीसी का 925 रुपये है. वहीं सबसे न्यूनतम दूरी पाटलिपुत्र जंक्शन से हाजीपुर का इसी का किराया 715 और सीसी का 380 रुपये होगा.

कब निकलेगी और कहां कितने देर रुकेगी

वंदे भारत पाटलिपुत्र से दिन 11: 50 बजे खुलकर 12:30 बजे हाजीपुर, 13:35 बजे मुजफ्फरपुर, 15:20 बजे बापूधाम मोतिहारी, 15:40 बजे सुगौली, 16:20 बजे बेतिया, 17:10 नरकटियागंज, 18:10 बजे बगहा एवं 20:10 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 21:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन गोरखपुर और पाटलिपुत्र से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलायी जायेगी.

गोरखपुर से सुबह 5:40 बजे और पाटलिपुत्र से शाम 3:30 बजे खुलेगी यह ट्रेन

26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से 05:40 बजे खुल कर 06:24 बजे कप्तानगंज, 07:30 बजे बगहा, 08:03 बजे नरकटियागंज, 08:35 बजे बेतिया, 08:50 सगौली, 09:08 बजे बापूधाम मोतिहारी, 10:50 बजे मुजफ्फरपुर, 11:40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

वापसी में 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 15:30 बजे खुल कर 16:08 बजे हाजीपुर, 17:00 बजे मुजफ्फरपुर, 18:23 बजे बापूधाम मोतिहारी, 18:43 बजे सुगौली, 19:00 बजे बेतिया, 19:33 नरकटियागंज, 20:02 बजे बगहा एवं 21:38 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 22:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें: बिना नाम लिए किसे महागठबंधन का सीएम फेस बता गए कांग्रेस प्रभारी, बोले- ‘हमारे माइंड में तो कोई डाउट नहीं है’

किस स्टेशन पर कितना लगेगा किराया (पाटलिपुत्र जंक्शन से )

किराया किमी इसी सीसी

हाजीपुर 21 715 380
मुजफ्फरपुर 75 840 440
बापूधाम मोतिहारी 154 1045 540
सगौली 175 1115 570
बेतिया 197 1205 620
नरकटियागंज 234 1330 675
बगहा 276 1470 775
कप्तानगंज 345 1695 855
गोरखपुर 384 1820 925

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version