पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ होस्टल में खेली जा रही बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को चार चक्रों की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में लखीसराय के वैभव आनंद चार अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. वहीं, बालिका वर्ग में पटना की वंशिका माहेश्वरी और मुजफ्फरपुर की दिशा कुमारी चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से आगे चल रही हैं. पूर्णिया के अक्षित आनंद और किशनगंज के ज्येश शंकर साहा को लखीसराय के वैभव आनंद और बेगूसराय के विष्णु वैभव के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वैभव शीर्ष पर आ गये हैं जबकि पटना के रेयांश पुंज के साथ विष्णु वैभव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. बालिका वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर काले मोहरों से खेल रही पटना की वंशिका माहेश्वरी ने पटना की ही शान्वी सिन्हा को पराजित कर अपनी बढ़त को बनाये रखी. वहीं, दो नंबर बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेल रही मुजफ्फरपुर की दिशा ने पूर्णिया की आकृति नव्या को पराजित कर वंशिका के साथ संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में बढ़त बना ली है.
संबंधित खबर
और खबरें