संवाददाता, पटना बिहार सरकार पर्यटन क्षेत्रों का तेजी से विकास किया गया है. साथ ही, सभी धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए भी संपर्क पथ को बेहतर किया जा रहा है. ऐसे में सभी जिलों से धार्मिक स्थलों के लिए विशेष परिवहन सेवा शुरू करने की योजना बन रही है, जिसमें छोटी-बड़ी गाड़ियों का परिचालन होगा, ताकि पर्यटकों के साथ आम लोगों को धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. परिवहन विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसको लेकर मार्गों का चयन करें और किस मार्ग पर किस तरह की परिवहन सेवा देने से धार्मिक स्थलों तक लोग आराम से पहुंच सकें. इसी रिर्पोट के आधार पर गाड़ियों का परिचालन शुरू होगा. लोगों को गाइड देंगे धार्मिक स्थलों की जानकारी: विभागीय अधिकारियों के मुताबिक धार्मिक स्थलों तक चलने वाली बड़ी गाड़ियों में गाइड की व्यवस्था रहेगी, लेकिन छोटी गाड़ी चालकों को प्रशिक्षण मिलेगा, ताकि उनकी गाड़ी में बैठे लोगों को वह उन सभी धार्मिक स्थलों की सभी जानकारी दे सकें. जहां तक उनकी गाड़ी जायेगी. वहीं, इन गाड़ियों में ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था रहेगी. इस योजना के तहत लोग अलग से किराये पर बाइक भी ले पायेंगे. पीपीपी मोड में होगा परिचालन : विभाग गाड़ियों का परिचालन पीपीपी मोड में करेगा, लेकिन रेट का निर्धारण विभाग के नियमों के आधार पर किया जायेगा. इसको लेकर अलग से प्रस्ताव बनेगा, जिसमें रेट और यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में सभी बातें स्पष्ट रहेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें