संवाददाता,पटनामीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड में भूपतिपुर के पास बन रहे रैंप की ढलाई 15 मई तक पूरा हो जायेगा. रैंप की ढलाई के बाद फिनिशिंग, पेंटिंग, लाइट लगाने का काम 10 दिनों में कंप्लीट हो जायेगा. जून के पहले सप्ताह में सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड पर जून के पहले सप्ताह से वाहन फर्राटा भरेंगे. एलिवेटेड रोड के चालू होने से सुविधा के साथ समय की बचत होगी. पटना दक्षिण में रहनेवाले लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सिपारा से महुली के बीच तैयार एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए भूपतिपुर के पास रैंप का निर्माण हो रहा है. भूपतिपुर के पास 600 मीटर का एप्रोच रोड बनाया जा रहा है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि रैंप के निर्माण के लिए गार्डर चढ़ाने का काम पूरा हो गया है.15 मई तक ढाला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें