बेधड़क दौड़ रहीं पुराने नंबर प्लेट वाली गाड़ियां

राज्यभर में सीसीटीवी कैमरे से गाड़ियों की निगरानी हो रही है. वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसी सभी गाड़ियों पर ऑनलाइन जुर्माना किया जा रहा हे.

By RAKESH RANJAN | April 20, 2025 1:45 AM
an image

18% अपराध में भी पुराने नंबर प्लेट लगी गाड़ियों का हो रहा उपयोग, हिट एंड रन में भी कैमरा नहीं कर पा रही गाड़ियों को कैच संवाददाता, पटना राज्यभर में सीसीटीवी कैमरे से गाड़ियों की निगरानी हो रही है. वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसी सभी गाड़ियों पर ऑनलाइन जुर्माना किया जा रहा है, लेकिन कैमरा भी उन्हीं गाड़ियों पर जुर्माना कर पा रहा है. जिस गाड़ी में हाइ सिक्यूरिटी नंबर लगा हुआ है. ऐसे में पुरानी गाड़ियों में लगे नंबर प्लेट अधिकारियों और पुलिस वालों के लिए सिर दर्द बन गया है. परिवहन विभाग की समीक्षा में बार-बार सभी गाड़ियों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए जिलों को निर्देश दिया जाता है,पर ऐसा नहीं होने से ऐसी गाड़ियों से 20 % होने वाले हिट एंड रन की घटनाएं और 18% आपराधिक घटनाओं में गाड़ियों को पकड़ा मुश्किल हो रहा है. परिवहन विभाग का मानना है आपराधिक घटनाओं के दौरान पकड़ी गयी अधिकांश गाड़ियों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है. पुराने नंबर प्लेट की गाड़ियां किसी भी चेकपोस्ट से गुजर जायेंगी, तो उसका नंबर रिड नहीं हो पाता है.ऑनलाइन कैमरा की इस कमी का फायदा अभी अपराधी उठा रहे हैं. वहीं, उन्हीं गाड़ियों के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ भी किया जाता है. कुछ ट्रेक्टर, मिनी बस, बिक्रम भी पकड़ी गये हैं, जिनमें नंबर प्लेट अब भी हाथ से ही लिखा मिलता है. 20 लाख से अधिक गाड़ियों में नहीं लगा है हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट : परिवहन विभाग के मुताबिक राज्यभर में 20 लाख से अधिक ऐसी पुरानी गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही है, जिसमें हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है.विभागीय आदेश में एक अप्रैलए 2019 से पहले की सभी गाड़ियां ओल्ड वेकल मानी गयी हैं. जिन पर एचएसआरपी प्लेट लगाया अनिवार्य किया गया है. साथ ही , 39 हजार से अधिक पुरानी गाड़ी मालिकों ने नंबर बनाकर लगाया नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version