पटना. सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की. लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एसकेपी को आठ विकेट से हराया. एसकेपी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 96 रन बनाये. दीप यादव ने 17 रन बनाये. लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से अनुराग ने तीन विकेट लिये. विनय कुमार और विराट को दो-दो विकेट मिले. जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 16 ओवर में दो विकेट पर 97 रन बना कर जीत हासिल कर ली. आयुष्मान जैन ने 40 और साहिल ने 24 रन बनाये. विजेता टीम के अनुराग को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
संबंधित खबर
और खबरें