Video: क्लास में बच्चे कम क्यों हैं…बाहर क्या कर रहे हैं? जब एस.सिद्धार्थ ने हेडमास्टर को लगाया वीडियो कॉल
ACS S. Sidhharth: सीतामढ़ी के बोखरा मिडिल स्कूल बनौल में शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने एक नई पहल करते हुए वीडियो कॉल के जरिए प्रधानाध्यापक से सीधे संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, उपस्थिति और स्कूल की व्यवस्था की जानकारी ली और सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिए.
By Abhinandan Pandey | April 7, 2025 2:58 PM
ACS S. Sidhharth: सीतामढ़ी जिले के बोखरा प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल बनौल में मंगलवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली. जब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से सीधे वीडियो कॉल पर बातचीत की. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण विद्यालयों की जमीनी हकीकत जानना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना था.
बातचीत के दौरान एसीएस ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की नियमितता, शिक्षण-पद्धति, पाठ्यक्रम की प्रगति और स्कूल की साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी ली. प्रधानाध्यापक ने उन्हें विद्यालय की मौजूदा स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता और आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया.
डॉ. सिद्धार्थ ने प्रधानाध्यापक को शिक्षण व्यवस्था में नवाचार अपनाने, छात्रों के सीखने के स्तर को बेहतर करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के समग्र विकास में भी अहम है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.