Video PM Modi meets Bihar MPs: बिहार के सभी सांसदों से मिले पीएम मोदी, विधानसभा चुनाव से पहले दिया ये संदेश

Video PM Modi meets Bihar MPs: पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के परिसर में शुक्रवार को बिहार के सभी सांसदों से मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार एनडीए ने एकजुटता दिखाई.

By Paritosh Shahi | February 7, 2025 1:51 PM
an image

Video PM Modi meets Bihar MPs: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है. बिहार एनडीए के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं. बिहार में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता हर जिले में जाकर कार्यकर्त्ता सम्मलेन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले बिहार में सत्ता परिवर्तन की जो चर्चा चल रही थी उस पर पूरी तरह विराम लग चुका है. सीएम नीतीश इन दिनों प्रगति यात्रा के चौथे चरण में जिलों का दौरा कर रहे हैं. उनके साथ हर जगह उनके डिप्टी और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी दिखाई दे रहे हैं. हर मंच पर एनडीए के नेता एकजुटता का परिचय दे रहे हैं. इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने भी बिहार के सभी सांसदों से संसद भवन के परिसर में मुलाकात की. उनके साथ इस मौके पर बीजेपी,जदयू और लोजपा के सांसद दिखाई दिए. पीएम नरेन्द्र मोदी को मिथिला का पाग, मखान और मधुबनी पेंटिंग भेंट की गई. इस मुलाकात के जरिये पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की एकजुटता का संदेश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version