बेहिसाब संपत्ति के मिले अहम सुराग
निगरानी की इस कार्रवाई के दौरान टीम को बेहिसाब संपत्ति के कई अहम सुराग मिले. छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग को करीब 35 लाख रुपये के सोने के जेवरात, बिहार और बिहार के बाहर की जमीनों से जुड़े दस्तावेज, कई फ्लैट्स के कागजात और 15 बैंकों के खाते मिले हैं. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की गई है. निगरानी विभाग के डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में की गई है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल, जब्त किए गए दस्तावेजों और खातों की विस्तृत जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बिहार के कई शहरों में है संपत्ति
पूर्णिया के जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के भागलपुर, पूर्णिया और पटना आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर निगरानी की छापेमारी हुई. उच्च न्यायालय के आदेश पर यह छापेमारी की गई. इन पर आय से अधिक 56 लाख रुपये अर्जित करने का मामला दर्ज है. यह मामला उस वक्त का है, जब मुकुल कुमार झा हाजीपुर में सीओ के पद पर तैनात थे. निगरानी के डीएसपी शशि शेखर ने बताया कि पूर्णिया में इनके कार्यालय ,भागलपुर और पटना में घर पर एक साथ छापेमारी की गई है. पूर्णिया में 6 सदस्य टीम के साथ बंदोबस्त कार्यालय में भी जांच पड़ताल की गयी.
Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण