जानकारी के मुताबिक मतदान के दौरान मोतिहारी जिले के मधुबन प्रखंड के रूपनी पंचायत के बूथ नम्बर 45 व 46 पर झड़प हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीण और पुलिस में झड़प हो गई है, जिसमें एक पुलिस कर्मी और कई ग्रामीण जख्मी हो गए हैं. सिपाही का इलाज पास के अस्पताल में कराया जा रहा है.
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी नवीन चंद्र झा पहुंचे. एसपी ने वहां बूथ पर तैनात अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और लोगों से भी बातचीत की. साथ ही एसपी ने लोगों को शांत कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.
मुजफ्फरपुर में फायरिंग- वहीं मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड में एक पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार पर फायरिंग की सूचना है. पुलिस ने बताया कि दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पंचायत समिति के सदस्य मतदान केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी.
Also Read: Bihar Panchayat Chunav: मुजफ्फरपुर में वोटिंग के दौरान पंचायत समिति पद के कैंडिडेट पर फायरिंग, हड़कंप
गौरतलब है कि बिहार के 34 जिले के 48 प्रखंड में दूसरे चरण का मतदान सुबह आठ बजे से जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक किसी भी जगह से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है. बिहार में 11 चरणों में मतदान कराया जाना है.