Bihar Election 2025: वाल्मीकिनगर में VIP की बड़ी बैठक शुरू, मुकेश सहनी ने किया बड़ा ऐलान

Bihar Election 2025: मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की दो दिवसीय राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में शुरू हुई.

By Anand Shekhar | March 10, 2025 4:18 PM
an image

Bihar Election 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार से पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की दो दिवसीय प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई. इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे हैं. बैठक की शुरुआत पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दीप प्रज्वलित कर की.

चुनाव में पूरी ताकत झोंक देंगी पार्टी: मुकेश सहनी

इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, शहीद जुब्बा सहनी और स्वर्गीय फूलन देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी का गठन गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के हक की लड़ाई के लिए किया गया है और पार्टी आगामी चुनाव में पूरी ताकत झोंक देगी.

2025 अग्निपरीक्षा का साल है: मुकेश सहनी

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा, ‘हमारा संगठन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है. लेकिन यह साल हम सभी के लिए अग्निपरीक्षा का साल है. इस साल होने वाला चुनाव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है. बैठक में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव बिहार के लिए भी महत्वपूर्ण है.’

अन्य पार्टियों का मुकाबला करने के लिए लाने होंगे बदलाव: सहनी

सहनी ने कहा, ‘सही मायनों में हमारी पार्टी की नीति और प्राथमिकता गरीबों का कल्याण रही है. यह पार्टी गरीबों की आवाज बनने वाली पार्टी है. हमें बाबा साहब के सपनों को पूरा करना है, जिसमें समाज के हाशिए पर पड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है. आज राजनीति में काफी बदलाव आया है, हमें भी अन्य पार्टियों से मुकाबला करने के लिए इसी तरह के बदलाव लाने होंगे.’

यह भी पढ़ें: पटना के मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर तीन वाहनों की टक्कर का Live Video देखें, मशहूर डॉक्टर की दर्दनाक मौत

अहम रणनीति पर कल होगी चर्चा

वीआईपी प्रमुख ने कहा, ‘इस बैठक में मुख्य रूप से 2025 की लड़ाई को लेकर सभी लोग अपने विचार रखेंगे. कल की बैठक में उन सभी बातों पर चर्चा होगी और फिर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाएगा. उन्होंने अंत में यह भी कहा कि गलतियां हमसे भी हो सकती हैं और आपसे भी. लेकिन उससे आगे बढ़कर हमें नए सिरे से लड़ाई के बारे में सोचना होगा और लक्ष्य को भी हासिल करना होगा.’

यह भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में चिकन बिक्री पर लगी रोक, शुरू हुआ मुर्गियों को मारने का काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version