Viral Video: सोशल मीडिया पर कोर्ट मैरिज पति-पत्नी का वीडियो वायरल, प्लीज पापा-चाचा मेरे ससुराल वालों को छोड़ दीजिए…

Viral Video: सोशल मीडिया पर कोर्ट मैरिज पति-पत्नी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पति पत्नी बिहार पुलिस से गुहार लगा रहे है.

By Radheshyam Kushwaha | December 24, 2024 6:58 PM
feature

Viral Video: बिहार स्थित समस्तीपुर जिले के रहने वाले अरुण कुमार यादव और राखी रानी मिश्रा ने कोर्ट मैरिज की है. लेकिन, राखी रानी मिश्रा के पापा और दोनों चाचा अब दोनों पति-पत्नी और उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं. राखी रानी मिश्रा ने आपने पापा और दोनों चाचा से परेशान नहीं करने की अपील की है. अरुण कुमार यादव और राखी रानी मिश्रा यानी पति-पत्नी दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. इन दोनों पति-पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लड़की कह रही है कि मेरा नाम राखी रानी है. पिता का नाम अजय कुमार मिश्र है. मां का नाम अनीता देवी. वह सोनूपुर, रोसड़ा, समस्तीपुर की रहने वाली है. लड़की ने आगे कहा कि वह अपनी मर्जी से अरुण से शादी की है. कोर्ट मैरिज के बाद से ही उसे परेशान किया जा रहा है. पापा और चाचा लगातार धमकी दे रहे हैं.

प्लीज पापा-चाचा मेरे ससुराल वालों को छोड़ दीजिए…

पुलिस से ससुराल वालों को परेशान नहीं करने की अपील

नवविवाहित जोड़े का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. वीडियो में लड़का और लड़की, पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वायरल वीडियो में अरुण कुमार यादव और राखी रानी मिश्रा कह रहे हैं कि हाल ही में दोनों ने कोर्ट मैरिज की है. दुल्हन राखी का कहना है कि उसके पिता और दो चाचा, इस शादी के खिलाफ हैं. वे लगातार धमकियां दे रहे हैं, और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी हमारे ससुराल पहुंचकर परेशान कर रहे है.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

बिहार पुलिस से मदद की गुहार

वीडियो में दुल्हन राखी कह रही है कि हम दोनों कानूनी तरीके से शादी की है. हम दोनों अपने फैसले से खुश हैं. लेकिन हमारे पापा और दोनों चाचा इस शादी को स्वीकार नहीं कर रहे है. वे अरुण, राखी और उनके परिवारों को धमका रहे हैं. इससे जोड़े और उनके परिवार डरे हुए हैं. उनकी जान को खतरा है. मुझे मकियां लगातार मिल रही हैं, इससे उन्हें मानसिक तनाव हो रहा है, जिसके कारण सामान्य जीवन नहीं जी पा रहे हैं. दोनों पति-पत्नी बिहार पुलिस से मदद की मांग कर रहे हैं.

Also Read: Purnia में मामी-भांजे के अवैध सम्बंध उजागर पर दो मासूम बच्ची की हत्या, दर्दनाक दास्तान पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version