Viral Video: पटना एयरपोर्ट का रनवे बना जंग का मैदान, सांप और नेवलों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों सापन और नेवले की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पटना एयरपोर्ट के रनवे का है. 37 सेकेंड के इस वीडियो में सांप और नेवला एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं.

By Anand Shekhar | August 12, 2024 4:34 PM
feature

Viral Video: सांप और नेवले एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं. जब दोनों आमने-सामने आ जाते हैं तो भयंकर लड़ाई तय है. सांप और नेवले के बीच लड़ाई का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांप और नेवले की लड़ाई हो रही है और पास ही में दो और नेवले मौजूद हैं. यह वीडियो बिहार की राजधानी पटना के लोक नायक जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट के रनवे का है. वीडियो दो-तीन दिन पहले की बताई जा रही है.

सांप और नेवले के बीच हुई भीषण लड़ाई

पटना एयरपोर्ट के रनवे पर कैमरे में कैद सांप और तीन नेवले के बीच आमने-सामने की लड़ाई को देख हर कोई हैरान है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रनवे पर अचानक एक सांप दिखता है. उसे कुछ ही सेकेंड में तीन नेवले घेर लेते हैं. तीनों में से एक नेवला सांप पर हमला कर देता है. इसके बाद दो और नेवले आ जाते हैं और सांप को घेर लेते हैं. इसके बाद सांप और नेवले के बीच भीषण लड़ाई शुरू हो जाती है. सांप भी अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन नेवले उस पर लगातार हमला करते रहते हैं.

अंत तक नहीं पता चल पाया लड़ाई का परिणाम

सोशल मीडिया पर वायरल इस 37 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नेवला लगातार सांप पर हमला कर रहा है और सांप भी बार-बार अपना फन उठाकर नेवले पर हमला कर रहा है. कुछ देर तक ये लड़ाई ऐसे ही चलती रहती है. लेकिन इस लड़ाई का अंत क्या हुआ, कौन जीता या हारा, ये वीडियो के आखिर तक पता नहीं चल पाया.

ये भी पढ़ें: Rain Alert: अगले 3 घंटों में मुजफ्फरपुर समेत 5 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात का भी जारी किया अलर्ट

लोग कर रहे कमेंट

इस वीडियो पर कई अनोखी प्रतिक्रिया भी आ रही है. एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है भागलपुर और मुजफ्फरपुर वाले हैं जो एयरपोर्ट के लिए लड़ रहे हैं. दरभंगा और पटना वाले पीछे सपोर्ट करने आ रहे हैं”

ये भी देखें: बिहार में उग्र होती गंगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version