10 दिन में शेष प्रपत्र जमा कराने की तैयारी संवाददाता,पटना राज्य में मतदाता सूची को लेकर चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआइ) के तहत अब सिर्फ 72 लाख मतदाताओं का वोटर फार्म संग्रहित किया जाना है. विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अब तक 86.32 प्रतिशत गणना प्रपत्र (वोटर फार्म ) एकत्रित किये जा चुके हैं. राज्य के कुल 7.89 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से लगभग 6.81 करोड़ का फार्म जमा हो चुका है. आयोग के आंकड़ों के अनुसार कुल मतदाताओं का 90.84 प्रतिशत भाग संग्रह के दायरे में आ चुका है. अब केवल 9.16 प्रतिशत यानी करीब 72 लाख मतदाता अपने प्रपत्र 25 जुलाई से पहले जमा करा सकते हैं. मतदाता सूची में सभी पात्र मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. शेष बचे मतदाताओं से संपर्क करने के लिए लगभग एक लाख ब्लॉक स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) घर-घर जाकर तीसरे चरण में गणना प्रपत्र एकत्र करेंगे. वे उन घरों में भी पुनः जायेंगे जहां पहले दौरे में मतदाता अस्थायी रूप से अनुपस्थित थे. अस्थायी मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक करीब 17 लाख 37 हजार है. राज्य के 261 नगरीय निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप भी लगाये गये हैं जिससे मतदाता समय पर अपना वोटर लिस्ट का फार्म भर सकें. मंगलवार शाम छह बजे तक इसीआइनेट पर 6.20 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र अपलोड किये जा चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें