Voter List: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन का काम 75% पूरा, हर चार में से तीन वोटरों ने जमा किया फॉर्म
Voter List: बिहार में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 75 प्रतिशत हो चुका है. प्रदेश के हर चार में से तीन वोटरों ने गणना फॉर्म भरकर जमा कर दिया है. फॉर्म जमा करने की समय सीमा समाप्त होने में अभी 14 दिन शेष हैं. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | July 12, 2025 10:15 AM
Voter List: बिहार में मतदाता सूची को लेकर बवाल मचा हुआ है. राजनीतिक हलचल जारी है. विपक्षी दलों के नेता चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस पूरे मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है. चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में हो रहे इस वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि अब हर चार में से तीन वोटरों ने अपना गणना फॉर्म जमा करा दिया है. आयोग के अनुसार, बिहार में लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं की संख्या है. उनमें से 74.39% से अधिक ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं जबकि इन प्रपत्रों को जमा करने की समय सीमा समाप्त होने में अभी 14 दिन शेष हैं.
सेकेंड फेज में घर-घर जा रहे बीएलओ
एसआईआर के सेकेंड फेज में बीएलओ वोटरों की मदद के लिए उनके घर-घर जा रहे हैं और उनके भरे हुए गणना फॉर्म को इकट्ठा कर रहे हैं. 38 जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) और 963 सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) सहित फील्ड स्तर के पदाधिकारी, एसआईआर के काम का लगातार मॉनिटर कर रहे हैं.
5.87 करोड़ गणना फॉर्म एकत्र
आयोग के अनुसार, एसआईआर निर्देश जारी होने के बाद से बीते 17 दिनों में, शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक 5,87,49,463 गणना फॉर्म इकट्ठा किए गए हैं, जो 74.39% है. सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की तरफ से नियुक्त 1.56 लाख सक्रिय बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की सक्रिय भागीदारी के परिणामस्वरूप 74.39% गणना प्रपत्रों का संग्रह संभव हो पाया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.