Patna News : चंडीगढ़ रॉक गार्डेन के तर्ज पर बांसघाट के पास बनेगा वेस्ट टू वंडर पार्क

जेपी गंगा पथ और डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल के बीच 14.98 करोड़ रुपये से वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया जायेगा.

By SANJAY KUMAR SING | August 5, 2025 1:55 AM
an image

संवाददाता, पटना : बांसघाट के पास वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया जायेगा. यह पार्क 10 एकड़ में चंडीगढ़ रॉक गार्डेन के तर्ज पर तैयार होगा. करीब 14.98 करोड़ रुपये से जेपी गंगा पथ व डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल के बीच इसका निर्माण होगा. इसका शिलान्यास बुधवार को सीएम नीतीश कुमार करेंगे. यह पार्क डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रहेगा. यह पार्क विश्व प्रसिद्ध संरचनाओं को प्रदर्शित करेगा. इस पार्क को कबाड़ और वेस्ट मटेरियल से आकर्षक कलाकृतियां बना कर सजाया जायेगा. इसका फायदा न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाने में मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा. चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के तर्ज पर इस पार्क में भी कबाड़, सिरेमिक व अन्य बेकार वस्तुओं से सुंदर मूर्तियां, रास्ते और छायादार स्थल बनाये जायेंगे. बैठने के लिए बेंच, बच्चों के लिए रोमांचकारी खेल, जॉगिंग एवं वॉकिंग ट्रैक और रात में लाइट जैसी सुविधाएं भी होंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version