Video: बिजली विभाग में घूसखोरी का खुलासा, अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा, देखें वीडियो

Video: बिहार के निगरानी विभाग ने सचिवालय स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

By Anshuman Parashar | January 7, 2025 6:05 PM
feature

Video: बिहार के निगरानी विभाग ने सचिवालय स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. सचिवालय के बिजली विभाग के मुख्य अधिकारी (COS) अखिलेश कुमार को 30,000 रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा गया.

90,000 रुपए की घूस की मांग, किस्तों में देनी थी

मामला तब सामने आया जब अखिलेश कुमार ने 90,000 रुपए की घूस की मांग की थी, जिसे तीन किस्तों में दिया जाना था. लेकिन इससे पहले ही निगरानी विभाग की टीम ने उनकी साजिश को बेनकाब करते हुए पहली किस्त यानी 30,000 रुपए लेते हुए उन्हें धर दबोचा. यह गिरफ्तारी पेसू (Patna Electric Supply Undertaking) पटना क्षेत्र में की गई और इससे बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की एक नई मिसाल पेश हुई है. निगरानी विभाग की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह दिखाता है कि विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version