हम जानते थे, अब नहीं जानते…
मामला तब शुरू हुआ जब एक लड़की अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ 350 सीसी की बाइक पर घूम रही थी, तभी उसका पूर्व प्रेमी स्प्लेंडर बाइक पर वहां पहुंचा और दोनों का रास्ता रोक लिया. लड़की के एक्स बॉयफ्रेंड ने दावा किया कि वह उसकी गर्लफ्रेंड है, लेकिन लड़की ने सबके सामने उसे पूरी तरह नकारते हुए कहा, “हम जानते थे, अब नहीं जानते.”
“तुम्हारी औकात है मेरे साथ रहने की?”
बहस के दौरान मामला गर्म होता चला गया. लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को उसकी औकात तक याद दिला दी और कहा, “तुम्हारी औकात है मेरे साथ रहने की?” इसके बाद उसने उसकी स्प्लेंडर बाइक की ओर इशारा कर तीखा तंज कसते हुए कहा, “यही है तुम्हारी औकात, देख लो.”
बात यहीं खत्म नहीं हुई. कहासुनी के बीच पूर्व प्रेमी ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल ली, जिससे माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला और मामले को शांत कराया.
पुलिस की निगाहें भी इस मामले पर टिकीं
इस घटना ने पटना में खुलेआम होने वाले लव ट्रायंगल्स और युवाओं की असंवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की निगाहें भी इस मामले पर टिक गई हैं, क्योंकि हथियार लेकर घूमना कानूनन अपराध है. इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि प्यार अब सिर्फ दिलों तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि बाइक की सीसी और स्टेटस सिंबल की दौड़ में भी घुस चुका है.
Also Read: बिहार में 29, 30, 31 मई को भारी बारिश मचाएगी तबाही, इन जिलों में IMD ने जारी की चेतावनी