Video: ‘लालू यादव डरलौ ना, तेजस्वी ना डरतौ गे…’ पर थिरकीं बीमा भारती, वायरल वीडियो में दिखा RJD का चुनावी तेवर

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेत्री बीमा भारती का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लालू यादव के समर्थन में बने गीत पर थिरकती नजर आ रही हैं. गाने के बोल RJD के इस चुनाव में अकेले लड़ने के संकेत दे रहे हैं, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है.

By Abhinandan Pandey | June 18, 2025 9:53 AM
an image

Bihar Politics: बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं और राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं. इसी बीच आरजेडी की फायरब्रांड महिला नेत्री और पूर्व मंत्री बीमा भारती का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र का है, जहां बीमा भारती एक स्थानीय कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव पर आधारित गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं- “लालू यादव डरलौ ना, तेजस्वी ना डरतौ गे… अबकी आरजेडी पार्टी एकेले लड़तौ गे.” उनके साथ कई महिलाएं और समर्थक भी थिरकते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज

इस वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज़ हो गई हैं कि क्या RJD वाकई इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने की तैयारी में है? हालांकि पार्टी की ओर से इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन गाने के बोल और मंच पर बीमा भारती की मौजूदगी ने संकेत जरूर दे दिए हैं.

2024 में बीमा भारती का चुनावी दौर नहीं रहा खास

गौरतलब है कि बीमा भारती के लिए हालिया चुनावी दौर कुछ खास नहीं रहा. 2024 में हुए रूपौली उपचुनाव में उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह से 8 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में भी पूर्णिया सीट से RJD उम्मीदवार के तौर पर उनकी जमानत जब्त हो गई थी, जब उन्हें पप्पू यादव ने करारी शिकस्त दी थी.

वायरल वीडियो में दिख रहा आत्मविश्वास और जोश

ऐसे में बीमा भारती का यह वायरल वीडियो जहां एक ओर आत्मविश्वास और जोश दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह भी दर्शाता है कि वह मैदान छोड़ने को तैयार नहीं हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने अपने अंदाज़ में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. वो भी संगीत और उत्सव के रंग में.

Also Read: चना और दालों की MSP में बड़ा इजाफा, 6 शहरों में एयरपोर्ट; नीतीश कैबिनेट के 5 बड़े फैसले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version