रामायण सीरियल देख कर बच्चे की प्लानिंग को लेकर पति-पत्नी में नोकझोंक, पत्नी ने लगा ली फांसी

आइआइटी पटना में जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर कार्यरत महिलाकर्मी का फंदे से लटका शव पुलिस ने शनिवार की देर शाम बरामद किया है. मृतका की पहचान आइआइटी पटना में इलेक्ट्रिकल विभाग में पीएचडी कर रहे सासाराम जिले के संझौली थाना क्षेत्र के अमेठी गांव निवासी स्वर्गीय ददन राय के पुत्र श्रीमन नारायण की पत्नी खुशबू सिंह (26 वर्ष) के रूप में की गयी है.

By Kaushal Kishor | March 29, 2020 12:25 AM
an image

बिहटा : आइआइटी पटना में जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर कार्यरत महिलाकर्मी का फंदे से लटका शव पुलिस ने शनिवार की देर शाम बरामद किया है. मृतका की पहचान आइआइटी पटना में इलेक्ट्रिकल विभाग में पीएचडी कर रहे सासाराम जिले के संझौली थाना क्षेत्र के अमेठी गांव निवासी स्वर्गीय ददन राय के पुत्र श्रीमन नारायण की पत्नी खुशबू सिंह (26 वर्ष) के रूप में की गयी है.

बताया जाता है 29 जनवरी, 2019 को भोजपुर के बखोरापुर निवासी छविनाथ सिंह द्वितीय पुत्री खुशबू की शादी श्रीमन नारायण के साथ हुई थी. मृतका के पिता छविनाथ सिंह रेलवे विभाग के ग्रुप डी के पद पर गोरखपुर में कार्यरत थे, जो वर्तमान में वहीं मकान बनाकर रहते हैं. पति ने बताया कि दोनों राघोपुर स्थिति सहजानंद सरस्वती कॉलोनी कुमार कॉम्प्लेक्स लॉज में किराये पर रहते हैं. शनिवार की सुबह टीवी पर रामायण सीरियल चल रहा था.

टीवी पर रामायण सीरियल देखने के दौरान एक दृश्य में श्रीमन नारायण का नाम आता है और पति का नाम भी श्रीमन नारायण होने की वजह से दोनों में नोकझोंक हो गयी. फिर आपस में बच्चे के प्लानिंग को लेकर मामूली नोकझों हुई थी. इसके बाद वह घर से बाहर चले गये. वह जब घर लौटे, तो देखा की पत्नी वायर से पंखे में फंदा लगाकर लटकी हुई थी. घटना की सूचना उसने पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि मामला हत्या है या आत्महत्या, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. पुलिस महिला के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. उनकी शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version