Photo: डूबी राजधानी, तैरते दिखे लोग, देखिए कैसा है पटना शहर का जल जमाव

Water logging in Patna: शनिवार की रात हुई बारिश के बाद रविवार को राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में बाढ़ का नजारा दिखा. सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भरा हुआ है. लोग पानी में तैरते दिखे.

By Ashish Jha | August 11, 2024 2:10 PM
an image

Water logging in Patna: पटना. चंद घंटों की बारिश से ही बिहार की राजधानी पटना तैरती नजर आयी. शनिवार की रात हुई बारिश के बाद रविवार को पटना के विभिन्न इलाकों में बाढ़ का नजारा दिखा.

पटना का शायद ही ऐसा कोई इलाका बचा हो जहां बाढ़ का पानी नहीं जमा था. पटना की कई सड़कें जहां एक तरफ जलमग्न रहीं तो वहीं दूसरी तरफ कई घरों, अस्पतालों और सरकारी दफ्तरों में भी पानी घुस गया.

पटना में गंगा नदी विकराल रूप दिखा रही है. कई जगहों पर गंगा नदी खतरे के लाल निशान के ऊपर बह रही है. गंगा के जलस्तर के बढ़ने से बिंद टोली में गंगा का पानी घुस चुका है.

एएन सिन्हा संस्थान पटना में गांधी घाट के पास गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

पटना का राजधानी मार्केट, खेतान मार्केट, एसके पुरी, दरियापुर बाड़ी पथ और राजीव नगर समेत कई इलाकों में सड़कें जलमग्न नजर आईं. राजधानी पटना में लोगों के घरों में पानी घुस जाने की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं.

कई लोगों का कहना है कि उनके इलाके में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. घरों के अंदर बने पार्किंग में खड़ी गाड़ियां डूबी नजर आईं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि बिहार के 11 जिलों में अधिकांश जगहों पर तेज बारिश हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version