PHOTOS: मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ पटना, घरों में घुसा पानी, सड़क पर तैरता दिखा बाइक

PHOTOS: पटना में बीते दो दिनों से मुसलाधार बारिश हुई तो राजधानी में जलजमाव का संकट आया. मार्केट से लेकर घर तक पानी घुसा और लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा. रेल और विमान सेवा भी बाधित रही.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 29, 2025 9:00 AM
an image

पटना में बारिश का दौर जारी है. रविवार की रात से राजधानी में जोरदार बारिश शुरू हुई जो सोमवार को भी जारी रहा. रूक-रूक कर पूरे दिन बारिश होती रही. जिससे पटना की करीब 20 लाख की आबादी प्रभावित हुई. जिला प्रशासन के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे में 333.20 मिमी बारिश हुई. पटना में घर-दुकान और अस्पतालों में भी बारिश का पानी घुस गया. 5 ट्रेनें रद्द की गयी. बारिश का पानी पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया.

पटना में नेताओं के आवास और अस्पतालों में घुसा पानी

पटना में जोरदार बारिश दो दिनों तक हुई तो विधानसभा परिसर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का आवास, एमएलसी नीरज कुमार का आवास, पीएमसीएच और एनएमसीएच समेत कई प्राइवेट अस्पताल समेत कई स्कूलों के साथ ही शहर की मुख्य सड़कें और गली मोहल्लों में जलजमाव हो गया. कई जगहों पर पेड़ भी गिरे.

ALSO READ: Bihar Half Yearly Exam 2025: कक्षा 1 से 8 तक की हाफ ईयरली परीक्षा 10 से 15 सितंबर तक, टाइम टेबल जारी

पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल में पटरियों पर पानी

पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल में भी पटरियों पर पानी जमा हो गया. पटना जंक्शन के बाहर पानी जमा होने से यात्रियों को परेशानी हुई. खराब मौसम के कारण पटना से उड़ान भरने वाले कई विमान भी प्रभावित रहे.

रेल और फ्लाइट सेवा बाधित

पटना एयरपोर्ट पर डेढ़ दर्जन फ्लाइट देर से आए गए. स्पाइस जेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट साढ़े तीन घंटे लेट रही.रनवे पर भी पानी जमा रहा. पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जलजमाव हुआ तो 18 ट्रेनें देर से आयीं. स्वचालित सिस्टम फेल हुआ तो पांच ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया.

दुकानों और अस्पतालों में घुसा पानी

पटना में मुसलाधार बारिश हुई तो एमपी वर्मा रोड के साकेत टावर में जमजमाव की समस्या आ गयी. दुकानों में पानी घुस गया जिससे कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ. करीब 30 करोड़ के उपकरण खराब हो गए. चांदी मार्केट और न्यू मार्केट में 70 से अधिक दुकानों में पानी घुस गया. कंकड़बाग के मेदांता अस्पताल में भी जलजमाव आफत बनी. खेतान और हथुआ मार्केट बंद रहे. दुकानों में पानी भरा रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version