Water Metro In Patna: अब पटना वाले ले पायेंगे वाटर मेट्रो की सवारी का मजा, जानें खासियत और किराया…   

Water Metro In Patna: बिहार में अब जल्द ही वाटर मेट्रो की शुरूआत होने वाली है. बता दें कि, यह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जो बिहार में गंगा नदी को नेशनल और इंटरनेशनल जलमार्गों से जोड़ेगा. इससे रोजाना सफर करने वालों को सहूलियत तो होगी ही लेकिन पर्यटन की दृष्टि से भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही किराया भी तय कर दिया है.

By Preeti Dayal | May 22, 2025 11:01 AM
an image

Water Metro In Patna: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कई कदम बिहार सरकार की ओर से उठाए जा रहे हैं. पटना में अगस्त के महीने में मेट्रो की शुरूआत हो जाएगी. लोग पटना मेट्रो में सवारी कर पायेंगे. लेकिन, अब वाटर मेट्रो में भी सफर करने का सपना पटनावासियों का पूरा होने वाला है. दरअसल, पटना में जल्द ही वाटर मेट्रो की भी शुरूआत होने वाली है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खास ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो बिहार में गंगा नदी को नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल जलमार्गों से जोड़ने वाला है.

इन नदियों का किया गया सर्वे

बता दें कि, ये वाटर मेट्रो उत्तर बिहार को पटना मेट्रो के NIT स्टेशन से जोड़ने वाली है. जिससे कहीं ना कहीं पटना में लगने वाले ट्रैफिक से लोगों को छुटकारा मिलेगा. बता दें कि, वाटर मेट्रो पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद खास होने वाला है. इस मामले में बड़ी खबर यह भी सामने आई है कि, केरल की कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की तीन अधिकारी पटना आए थे. करीब चार दिन तक वाटर मेट्रो के प्रोजेक्ट पर काम किया गया. कई नदियों का सर्वे किया गया.  जिनमें उत्तर भारत के गंडक, सोनपुर, हाजीपुर, कोनहरा, दानापुर, दीघा, बिदुपुर, गायघाट और पहलेजा घाट जैसे जल क्षेत्र शामिल हैं. जिसके बाद अब जल्द ही इसकी शुरूआत भी हो सकती है. 

वाटर मेट्रो की खासियत और किराया

वहीं, वाटर मेट्रो के खासियत की बात की जाए तो, मेट्रो रेल सिस्टम को आधुनिक सुविधाओं से लैस है. साथ ही पर्यावरण के हिसाब से तैयार किया गया है. इसके अलावा इसका डिजाइन भी टिकाऊ है. करीब 100 यात्री एक साथ इस पर सफर कर सकते हैं. हालांकि, 50 यात्रियों के ही बैठने की जगह होगी. वाटर मेट्रो की अच्छी क्षमता होने के कारण इस पर 50 यात्री खड़े होकर भी सफर कर सकते हैं. इसके अलावा वाटर मेट्रो के किराए को लेकर जानकारी सामने आई है कि, वाटर मेट्रो का भाड़ा दिल्ली मेट्रो से कम ही होगा. यहां वाटर मेट्रो का किराया 20 से 40 रुपए रहेगा. बता दें कि, दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया 60 रुपए है, लेकिन वॉटर मेट्रो का अधिकतम किराया ही 40 रुपए ही होगा. 

वाटर मेट्रो के जरिये इन शहरों को जोड़ा जायेगा

वहीं, वाटर मेट्रो के जरिये कई शहरों को जोड़ने की बात भी कही गई है. खबर की माने तो, वॉटर मेट्रो की योजना की शुरुआत गंडक से चलाकर होगी. बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी वॉटर मेट्रो की शुरुआत होगी. इन राज्यों के कुछ शहर प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गांधी नगर, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, बंगाल, गोवा, असम के ढुबरी व गुवाहाटी, मंगलुरु, कर्नाटक, महाराष्ट्र के मुंबई व वसई, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप भी शामिल हैं. ऐसे में एक और बड़ी सौगात पटनावासियों को मिलने वाली है. 

Also Read: बिहार में मिड-डे मील में निकली हुई मरी छिपकली, छात्रों की बिगड़ी तबीयत तो लोगों ने किया हंगामा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version