बारिश से कंकड़बाग सहित कई इलाकों में जलजमाव, स्कूलों में भी घुसा पानी

शुक्रवार की सुबह बारिश के बाद कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, सब्जीबाग, खेतान मार्केट आदि जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी.

By DURGESH KUMAR | August 2, 2025 1:01 AM
an image

संवाददाता, पटना शुक्रवार की सुबह बारिश के बाद कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, सब्जीबाग, खेतान मार्केट आदि जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. जलनिकासी के लिए नगर निगम व बुडको की टीम तैनात रही. अतिरिक्त मोटर लगाये गये जिसके बाद भी कई जगहों पर बारिश का पानी नहीं निकल सका. बता दें कि कंकड़बाग के जय प्रभा हॉस्पिटल के परिसर में जलजमाव रहा. मरीजों को पानी से गुजरने में काफी परेशानी हई. कंकड़बाग मुख्य मार्गों में भी पानी लग गया. सड़क पर पेड़ गिरने से भी राहगीरों को परेशानी हुई. वहीं, गंगा देवी महिला कॉलेज के परिसर में भी बारिश का पानी घुस गया. कॉलेज के बाहर सड़क को भी खोदा गया है. रघुनाथ स्कूल व प्राइमरी स्कूल के अंदर भी पानी से छात्रों को परेशानी हुई. बिरला मंदिर रोड में भी जलजमाव रहा. खेतान मार्केट के कई दुकानों के भीतर पानी जाने से ग्राहक कम पहुंचे. सामान्य से 39% कम बारिश का सामना कर रहे बिहार के लिए अच्छी खबर है कि अगस्त में लगभग पूरे राज्य में अच्छी बारिश होगी. आइएमडी ने अगस्त माह का पूर्वानुमान जारी किया है. इस क्रम में शनिवार को किशनगंज व अररिया में अत्यंत भारी, पूर्णिया, कटिहार व मधेपुरा में अति भारी और सुपौल, भागलपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, खगड़िया व बेगूसराय में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version