संवाददाता, पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो केश-कला बोर्ड का गठन करेंगे नाई समाज को जो औजार की आवश्यकता है, वह उपलब्ध कराया जायेगा. रेलवे, बस स्टैंड में दुकान की व्यवस्था करायी जायेगी. नाई समाज को राजनीति में उचित भागीदारी दी जायेगी. शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नाई अधिकार महासम्मेलन में तेजस्वी ने कहा कि एक बार मौका दीजिए, आपकी हर मांगों को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि निजीकरण के नाम पर आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है. अभी जो बहाली हो रही है, अगर 65 फीसदी आरक्षण लागू होता तो पिछड़ा-अतिपिछड़ा और दलित समाज को उसका लाभ मिलता. आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार आरक्षण व दलित विरोधी है. बाबा साहेब ने जो वोट देने का अधिकार दिया, उसे छीनने की कोशिश हो रही है. चौकन्ना रहें, वरना यह सरकार आपका अधिकार छीन लेगी. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को आज सम्मान देने वालों ने एक समय उनको अपमानित किया. जननायक के कारण ही पिछड़ों को आरक्षण मिला जिसे लालू-राबड़ी ने बढ़ाया. महागठबंधन की सरकार बनी तो हमने 65 फीसदी आरक्षण किया. भाजपा के कारण बढ़ा हुआ आरक्षण आज प्रभावी नहीं है. मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राजद के राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर, शक्ति सिंह यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान