Weather: बिहार में 19 मई तक अलर्ट रहने की चेतावनी जारी, राज्य के इन जिलों में आंधी-पानी मचायेगी तबाही
Bihar Weather: उत्तर बिहार के जिलों में अगले पांच दिनों तक मौसम बदला हुआ नजर आयेगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. गरज वाले बादल के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. बारिश के दौरान हवा की रफ्तार तेज रहेगी. हालांकि गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. 19 मई तक हल्की बारिश हो सकती है.
By Radheshyam Kushwaha | May 14, 2025 4:30 AM
Bihar Weather: बिहार में आंधी पानी का दौर शुरू हो गया है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को उत्तरी, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने, मेघ गर्जन और वज्रपात आदि मौसमी घटनाएं हो सकती हैं. बुधवार को ही पटना, सारण, सिवान, गया, नालंदा, जहानाबाद और वैशाली में उमस भरे गर्म दिन होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. राज्य में आंधी-पानी की स्थिति कमोबेश 19 मई तक जारी रहने का पूर्वानुमान है.
इन जिलों होगी बारिश
बिहार में फिलहाल चक्रवात,प्रति चक्रवाती सर्कुलेशन आदि मौसमी परिस्थितियों की वजह से जबरदस्त लू की जगह उमस भरी गर्मी का प्रकोप करीब एक हफ्ते तक चल सकता है. इधर सोमवार-मंगलवार की रात मंगलवार की शाम तक राज्य के मुजफ्फरपुर, अररिया, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, बेगूसराय, दरभंगा और पटना आदि जिलों में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है. बिहार में फिलहाल राज्य में आंधी-पानी का दौर चलने की वजह से खासतौर पर उच्चतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई है. दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में उच्चतम तापमान अब भी अधिक बना हुआ है. रोहतास जिले के डेहरी में राज्य का सर्वाधिक उच्चतम तापमान 42 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा गया में उच्चतम तापमान 41.7 और बक्सर में 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
बादल गजरने के साथ हल्की बारिश की संभावना
समस्तीपुर : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 14 से 18 मई 2025 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों के अनेक स्थानों पर गरज वाले बादलों के बनने के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है. बारिश केसमय हवा की गति थोड़ी तेज रह सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 25 से 35 प्रतिशत रहने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक रहा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.