बिहार में कल से चलेगा आंधी पानी का दौर, IMD ने जारी की अलर्ट रहने की चेतावनी

Bihar Weather: बिहार में बुधवार से आंधी पानी का दौर चलेगा. इसके लिए IMD ने अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है. यह स्थिति कमोवेश 17 मई तक रह सकती है.

By Radheshyam Kushwaha | May 13, 2025 3:09 PM
feature

Bihar Weather: बिहार के उत्तरी हिस्से में पुरवैया और दक्षिण बिहार में पछुआ चल रही है. गर्म पछुआ और आद्रता से लदी पुरवैया के मिलने से राज्य में आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया है. बिहार के ऊपर वातावरण में आद्रता युक्त हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से राज्य भर के उच्चतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. इससे बिहार में लू नियंत्रित हो गयी है. राज्य के उच्चतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गयी है.

14 मई से राज्य भर में चलेगा आंधी-पानी का दौर

आईएमडी पटना के अनुसार 14 मई से राज्य भर में आंधी-पानी का दौर और तेज हो जायेगा. यह स्थिति कमोवेश 17 मई तक रह सकती है. फिलहाल 13 मई को किशनगंज, अररिया, सुपौल में मेघ गर्जना और वज्रपात के साथ-साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार से यह स्थिति पूरे राज्य में और बढ़ जाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को किशनगंज, अररिया और सुपौल जिलों के लिए वज्रपात और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों की स्थिति पर विशेष नजर रखने की सलाह दी है, इनमें शामिल हैं. पटना, गया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली. इन जिलों में तेज गर्मी के साथ वज्रपात की घटनाएं संभावित हैं.

पटना में सोमवार की रात में हुई थी बारिश

मौसम विभाग ने सोमवार को पटना के अधिकतर स्थानों पर बारिश के साथ मध्यम तूफान व सतही हवा चलने की संभावना जतायी थी. इसके पूर्व मौसम विभाग ने 15 मई के बाद बारिश होने की भी संभावना जतायी थी. लेकिन सोमवार की रात ही बारिश हो गयी. सोमवार को दिनभर तेज धूम और उमस के बाद देर रात अचानक मौसम ने करवट बदल ली और रात करीब 11:45 बजे गरज के साथ तेज बारिश शुरू हुई, इस दौरान छोटे-छोटे ओले भी गिरे और करीब 50 किलोमीटर पति घंटे की रफ्तार से हवा चली. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गयी. वहीं सर्वाधिक वर्षा मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड स्थित बरुराज में दर्ज की गयी है.

Also Read: भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक से करें बचाव, जानें किस तरह के फलों के जूस का करना चाहिए सेवन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version