14 मई से राज्य भर में चलेगा आंधी-पानी का दौर
आईएमडी पटना के अनुसार 14 मई से राज्य भर में आंधी-पानी का दौर और तेज हो जायेगा. यह स्थिति कमोवेश 17 मई तक रह सकती है. फिलहाल 13 मई को किशनगंज, अररिया, सुपौल में मेघ गर्जना और वज्रपात के साथ-साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार से यह स्थिति पूरे राज्य में और बढ़ जाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को किशनगंज, अररिया और सुपौल जिलों के लिए वज्रपात और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों की स्थिति पर विशेष नजर रखने की सलाह दी है, इनमें शामिल हैं. पटना, गया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली. इन जिलों में तेज गर्मी के साथ वज्रपात की घटनाएं संभावित हैं.
पटना में सोमवार की रात में हुई थी बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को पटना के अधिकतर स्थानों पर बारिश के साथ मध्यम तूफान व सतही हवा चलने की संभावना जतायी थी. इसके पूर्व मौसम विभाग ने 15 मई के बाद बारिश होने की भी संभावना जतायी थी. लेकिन सोमवार की रात ही बारिश हो गयी. सोमवार को दिनभर तेज धूम और उमस के बाद देर रात अचानक मौसम ने करवट बदल ली और रात करीब 11:45 बजे गरज के साथ तेज बारिश शुरू हुई, इस दौरान छोटे-छोटे ओले भी गिरे और करीब 50 किलोमीटर पति घंटे की रफ्तार से हवा चली. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गयी. वहीं सर्वाधिक वर्षा मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड स्थित बरुराज में दर्ज की गयी है.
Also Read: भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक से करें बचाव, जानें किस तरह के फलों के जूस का करना चाहिए सेवन