पटना. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मशाल गौरव यात्रा शुक्रवार को दरभंगा पहुंची. अपर समाहर्ता राकेश कुमार और जिला खेल पदाधिकारी ने दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन को मशाल देकर जिले में प्रचार प्रसार के लिए अनुमति ली. जिलाधिकारी ने पटना से आयी टीम का स्वागत किया. पोलो मैदान में सभी खिलाड़ियों के बीच मशाल गौरव यात्रा रथ से खेल की विस्तृत पृष्ठभूमि पर प्रदर्शन प्रस्तुत की गयी. 500 से अधिक विभिन्न खेल के खिलाड़ियों और खेल संघ के पदाधिकारी ने एक स्वर से खेल के रंग बिहार के संग के नारे लगाये. बच्चों ने अपने जीवन में खेल को शामिल करने की शपथ ली. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया मसाला गौरव यात्रा प्रचार रथ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी. शनिवार सुबह मशाल यात्रा सहरसा के लिए रवाना होगी. यह यात्रा 15 अप्रैल से 2 मई तक जारी रहेगी. दो मई की शाम तक पटना लौट जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें