Khan Sir Real Name: पता चल गया खान सर का असली नाम, इस लीगल नोटिस ने सच्चाई ला दी सामने

Khan Sir Real Name: बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर को बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को नोटिस भेजा है. यह नोटिस आयोग ने उनके पांच सेंटर पर भेजा है. नोटिस में उनके रियल नाम का जिक्र किया गया है.

By Paritosh Shahi | January 11, 2025 6:02 PM
an image

Khan Sir Real Name: खान सर ने बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करने और नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर बिहार लोक सेवा आयोग पर खूब सवाल उठाया था. हाल ही में उन्होंने आयोग पर सीट बेचने का आरोप लगते हुए कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद शनिवार शाम को आयोग ने उनके मुखर्जी नगर, करोल बाग, बोरिंग रोड, मुसल्लपुर हाट और प्रयागराज वाले सेंटर पर नोटिस भेजा है. इसमें से दो-दो सेंटर दिल्ली और बिहार और एक उत्तर प्रदेश में है. भेजे गए नोटिस में उनके रियल नाम का जिक्र है.

लीगल नोटिस से पता चला असली नाम

खान सर सोशल मीडिया पर हेमशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर उनसे जुड़ा रील, वीडियो हमेशा वायरल होता रहता है. खान सर से कई मौकों पर उनका असली नाम पूछा गया लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया. हर बार वो इस सवाल को टालते रहे. एक बार तो यह भी अफवाह फैली थी कि उनका नाम अमित है. अब बीपीएससी ने उनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है. इसमें उनके असली नाम का जिक्र है. इस लीगल नोटिस में उन्हें फैसल खान @ खान सर बताया गया है.

आयोग ने नोटिस में क्या लिखा

आयोग ने लीगल नोटिस में लिखा फैसल खान @ खान सर की टिप्पणी न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि ये निराधार भी है. इन्होनें अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है. खान सर का यह काम अनुचित और पूरी तरह से कानून के खिलाफ है.

BPSC ने खान सर को लिखा है कि आपने आयोग और उसके पदाधिकारियों की सम्मान को नुकसान पहुंचाया है. आप आयोग के खिलाफ अफवाह फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं, जिसका असर बीपीएससी अभ्यर्थियों के भविष्य पर भी पड़ सकता है. आयोग ने कहा कि आप पंद्रह दिनों के अंदर बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगिये.

इसे भी पढ़ें: BPSC ने खान सर को भेजा लीगल नोटिस, 15 दिन के अंदर मांगा जवाब

आयोग ने लगाए कई तरह के आरोप

BPSC की ओर से फैसल खान @ खान सर को भेजा गया नोटिस पांच पन्नों का है. इसमें आयोग ने उन पर कई किस्म के आरोप लगाए गए हैं. आयोग ने कहा कि अगर खान सर जवाब नहीं देंगे तो उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया सकता है. बीपीएससी ने खान सर को नोटिस देकर उनके उस बयान के बारे में जिक्र कर पूछा है कि आपने किस सबूत के आधार पर यह कहा कि बीपीएसी का सीट बेचा जा रहा है और यह सब-अध्यक्ष और अध्यक्ष के लोगों के माध्यम से किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: BPSC Protest: नहीं थमेगा बीपीएससी परीक्षार्थियों का आंदोलन, पीके के बाद अभ्यर्थियों के समर्थन में आगे आई कांग्रेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version