संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने की पुलिस ने पटना जंक्शन इलाके से नट गिरोह के एक शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने कैश, सामान, बैग समेत अन्य चीजें बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शातिर से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपित ने गिरोह के सदस्यों के नाम बताये हैं, जिनकी तलाश में कोतवाली थाने की पुलिस छापेमारी कर रही है. दरअसल, पुलिस कुछ घटनाओं की जांच कर रही थी. जांच के दौरान सूचना मिली कि पटना जंक्शन पर नट गिरोह का शातिर घटना को अंजाम देने पहुंचा है. जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर शातिर को गिरफ्तार कर लिया. थानेदार राजन कुमार ने बताया कि छापेमारी चल रही है. जल्द ही सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें