पत्नी ने प्रेमी संग मिल शूटर से पति की करायी हत्या, चार गिरफ्तार

17 जून को श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में शरबत ठेला लगाने वाले दुकानदार राजेश चौधरी की गोली मार कर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.

By MAHESH KUMAR | June 21, 2025 12:40 AM
feature

प्रतिनिधि, मसौढ़ी 17 जून को श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में शरबत ठेला लगाने वाले दुकानदार राजेश चौधरी की गोली मार कर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या की साजिश में शामिल उसकी पत्नी व प्रेमी के अलावा शूटर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रत्युत देसी कट्टा बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में ममता देवी, प्रेमी लक्की, शूटर निशांत व एक नाबालिग है. शुक्रवार को सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त घटना की जानकारी दी. मृतक राजेश चौधरी की पत्नी ममता देवी का प्रेम संबंध तारेगना डीह निवासी मो.सुगन के पुत्र 20 वर्षीय मो लक्की से था. पति राजेश को रास्ते से हटाने के लिए ममता और लकी ने मिलकर हत्या की साजिश रची. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि राजेश चौधरी का ससुराल जहानाबाद में है. ससुराल पक्ष की ओर से दबाव बनाया जा रहा था कि वह मसौढ़ी की जमीन और छोटी-मोटी संपत्ति बेचकर जहानाबाद शिफ्ट हो जाए. राजेश चौधरी इसके लिए तैयार हो गया था और मसौढ़ी की जमीन बेचने की तैयारी में वह जुट भी गया था. जब यह बात ममता को पता चला कि उसका पति अब मसौढ़ी छोड़ कर जहानाबाद जाकर बसने की तैयारी में है, तो उसने इसे अपने प्रेमी मो लक्की से साझा किया. ममता ने कहा कि यदि वह जहानाबाद चली गयी तो लक्की से मिलना मुश्किल हो जाएगा. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मसौढ़ी के मलमा महाराजचक के रास्ते जहानाबाद भाग गए थे. उधर, ममता ने मसौढ़ी थाने में एक फर्जी प्राथमिकी दर्ज करायी जिसमें मोहल्ले के निर्दोष पांच लोगों लोगों को आरोपी बनाया गया, ताकि जांच की दिशा बदल सके. गुरुवार को लक्की कुमार अपनी प्रेमिका ममता देवी से मिलने उसके घर आया. इधर पुलिस पहले से नजर रख रही थी. जैसे ही लक्की घर में दाखिल हुआ, पुलिस ने ममता और लक्की दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके 11 वर्षीय बेटे से मिली जानकारी के आधार पर मोबाइल नंबर निकाला और सीडीआर खंगाला, जिसमें प्रेमी लक्की से बातचीत, लोकेशन और कॉल डिटेल्स में साजिश के साक्ष्य मिल गए. वारदात के बाद शूटर निशांत ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने बाल भी कटवा लिए थे. 20 हजार में तय हुई थी सुपारी लक्की कुमार ने इस काम के लिए शूटर के तौर पर थाना के तारेगना डीह निवासी स्व.पंकज कुमार के पुत्र 18 वर्षीय निशांत कुमार को सुपारी दी. उसे इसके लिए 20 हजार रुपए देने का सौदा तय हुआ. निशांत ने इस वारदात में अपने साथ पटना राजवंशी नगर में रहने वाला नाबालिग अपने मौसेरा भाई को भी जोड़ा, जिसने ‘लाइनर’ की भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version