Bihar: बिहार में पति बन गया मोहब्बत के रास्ते का कांटा, देवर से इश्क में पत्नी ने रची मौत की खौफनाक साजिश

Bihar: पटना के बख्तियारपुर में एक महिला ने प्रेम संबंध की खातिर अपने दिव्यांग पति की हत्या करवा दी. देवर के साथ शादी करने की चाह में उसने पुल पर बुलाकर पति को गोली मरवाई और शव नदी में फेंक दिया. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है.

By Anshuman Parashar | July 9, 2025 6:19 PM
an image

Bihar: बिहार की राजधानी पटना के बख्तियारपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने चचेरे देवर से प्रेम के लिए अपने दिव्यांग पति की हत्या की साजिश रच डाली. साजिश इतनी ठंडी दिमाग से रची गई कि पहले पति को नदी किनारे पुल पर बुलाया गया, फिर शूटर से गोली मरवाई गई और शव को बहा दिया गया. महिला की पहचान शालू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेम में पागल महिला ने पति को बताया बोझ

पूछताछ में शालू ने कबूल किया कि वह अपने देवर के बिना नहीं रह सकती थी. दोनों पिछले दो सालों से प्रेम संबंध में थे और अब शादी करना चाहते थे. लेकिन रास्ते में सबसे बड़ा ‘बाधक’ उसका दिव्यांग पति धीरज कुमार था. लिहाज़ा, दोनों ने उसे दुनिया से ही हटा देने का प्लान बना लिया.

जमीन बेचने के बाद बना शिकार, घर से बरामद हुए लाखों रुपए

धीरज ने हाल ही में 9 लाख रुपये में एक जमीन बेची थी. पुलिस को शक है कि यह पैसा भी हत्या के पीछे की एक बड़ी वजह हो सकता है. शालू के घर से 2 लाख 43 हजार रुपये बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस आशंका जता रही है कि बाक़ी पैसे हत्या में शामिल अन्य आरोपियों में बांटे गए हैं.

पत्नी के बर्ताव से हुआ पुलिस को शक, तब खुला पूरा राज

धीरज की गुमशुदगी की खबर पर जब पुलिस ने परिवार से पूछताछ शुरू की, तो शालू का बर्ताव असामान्य लगा. वह पति की चिंता में नहीं बल्कि शांत और टालमटोल वाले अंदाज में थी. यहीं से SDPO अभिषेक सिंह और थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा की टीम ने गहराई से जांच शुरू की और पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ.

पुलिस की गिरफ्त में शालू, 4 आरोपी अब भी फरार

अब तक की जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश में 5 लोग शामिल थे. फिलहाल शालू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य चार आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.

Also Readपटना एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग में अब नहीं होगी देरी! नया टैक्सी ट्रैक बदलेगा पूरा सिस्टम, जानें क्या होगा फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version