उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने की बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल की लांचिंग की
संवाददाता,पटना
प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा है कि बिहार आइडिया फेस्टिवल महज केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार को समृद्ध बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है. हम 24 जुलाई से जिलास्तर पर इस कार्यक्रम को शुरू करेंगे. आम और खास सभी लोगों से नवाचार के लिए आइडिया लिये जायेंगे. अगस्त के अंतिम सप्ताह में पटना में इसका दो दिवसीय मेगा इवेंट आयोजित किया जायेगा. उन्होंने यह बातें बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल का आधिकारिक उद्घाटन करते हुए कहीं हैं. इवेंट के विजेताओं को बिहार की स्टार्ट अप नीति के तहत 10 लाख रुपये की सीड फंडिंग की मंजूरी के दौर में इन आइडिया देने वालों को ””वाइल्ड कार्ड”” इंट्री दी जायेगी. पहले से चयनित आइडिया देने वाले निवेशकों के सामने अपना नवाचार से जुड़ा आइडिया देने होंगे. अगर इनका आइडिया निवेशकों को पसंद आता है तो उन्हें अपना आइडिया धरातल पर उतारने के लिए 10 लाख रुपये तक की मूल राशि दी जायेगी. उद्योग मंत्री मिश्र ने कहा कि इन विजेताओं को ट्रॉफी और अन्य प्रोत्साहन भी दिये जायेंगे. मौके पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है