तीन नये विधायकों ने ली शपथ
विधानसभा में सबसे पहले तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई गई. इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने शपथ ग्रहण किया है. इन लोगों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. हालांकि, तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत कल अपने पद का शपथ ग्रहण करेंगे. विधान परिषद के अंदर राजद के कारी सोहैब को दो दिनों के लिए निष्काषित कर दिया गया है. मानसून सत्र के दौरान ही इस बात का निर्णय हो गया था कि राजद के एमएलसी कारी सोहैब शीतकालीन सत्र में दो दिनों के लिए निष्कासित रहेंगे.
पांच दिनों तक चलेगा शीतकालीन सत्र
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा, जिसका आज पहला दिन था. विधानमंडल आने पर जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया. विजय चौधरी, अशोक चौधरी और श्रवण बिहार विधानसभा में पहले से मौजूद थे. उनलोगों ने सीएम नीतीश का स्वागत किया. उसके कुछ समय बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन पहुचे, जिनका राजद के नेताओं ने स्वागत किया. इससे पहले मानसून सत्र में तेजस्वी सदन नहीं पहुंचे थे, ऐसे में इस बार भी इनके आगमन को लेकर सत्तारूढ़ दल के तरफ से काफी सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन नेता सदन पहुंचे.
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन