मसौढ़ी. स्थानीय कर्पूरी चौक से पश्चिम पितवांस रोड के सतीस्थान स्थित एक इलेक्ट्रानिक दुकान का शटर उखाड़ शनिवार की रात बदमाशों ने बीस हजार रुपये नकदी समेत करीब सवा दो लाख रुपये के बिजली का तार गायब कर दिया. घटना की जानकारी रविवार सुबह दुकानदार सह थाना के घोरहुंआ ग्रामवासी सत्यप्रकाश पटेल के पुत्र रमेश रंजन पटेल को पास के एक अन्य दुकानदार से हुई. मौके पर पहुंचे दुकानदार की सूचना पर थाना पुलिस भी वहां पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. बाद में श्वान दस्ता भी पहुंचा. इस संबंध में रमेश रंजन पटेल ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रमेश रंजन पटेल ने पितवांस रोड स्थित सतीस्थान में इलेक्ट्रॉनिक की एक दुकान कर रखी है. रोज की भांति वह शनिवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया. इसी बीच देर रात बदमाशों ने उसकी दुकान का शटर उखाड़ दिया और वहां से बीस हजार रुपये व साठ बंडल बिजली का काॅपर तार ले भागे. चोरी गये तार की कीमत करीब दो लाख रुपए बतायी जाती है. इधर रविवार की सुबह एक सैलून दुकानदार ने उसकी दुकान का शटर उखड़ा देख मोबाइल से उसे इसकी सूचना दी. बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व ब्लाक रोड स्थित एक इलेक्ट्रानिक दुकान में भी चोरी हुई थी और वहां भी शटर उखाड़ कर ही बदमाशों ने टीवी समेत अन्य सामान पिकअप पर लोड कर ले भागे थे. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उसी गिरोह के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें