patna news: दुल्हिनबाजार. शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के झब्बूचक गांव में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गयी पुलिस की पिटाई से एक महिला की मौत का आरोप लगा ग्रामीणों ने शनिवार को महिला का शव सड़क पर पालीगंज-मसौढ़ी मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.
By VIPIN PRAKASH YADAV | June 14, 2025 6:45 PM
इस संबंध में पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पटना डीएम के निर्देशानुसार मृतक की शव का पोस्टमार्टम एक टीम गठित कर पटना एम्स अस्पताल में कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण अस्पष्ट हो पाएगी तथा आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.