मोकामा. बुधवार की रात करीब आठ बजे घोसवरी थाना के सामने एनएच 82 पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका रूबी खातून (45वर्ष) मोकामा के फारसी मोहल्ला निवासी मोहम्मद निसार की पत्नी थी. रूबी पति के साथ बाइक से शेखपुरा की ओर जा रही थी, तभी घोसवरी थाना के सामने मोकामा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये. ट्रक के चक्के के नीचे आने से घटनास्थल पर ही रूबी की मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया. चालक भाग निकला. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक जलाने की कोशिश की, शीशा फोड़ दियाकर ट्रक को क्षतिग्रस्त कर एनएच 82 को जाम कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें