बाढ़ में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पति हुआ गिरफ्तार

patna news: बाढ़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमानाथ वार्ड नंबर 15 में रूपा कुमारी (24 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 7, 2025 12:46 AM
an image

बाढ़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमानाथ वार्ड नंबर 15 में रूपा कुमारी (24 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मायके वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति वनराज महतो को गिरफ्तार कर लिया है. नालंदा जिले के तेलमर थाना अंतर्गत जगतपुर गांव निवासी रूपा के भाई सूरज कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी उमानाथ निवासी बनराज महतो के साथ 2017 में हुई थी. रूपा को उसका पति अक्सर मारपीट करता था. इसको लेकर कई बार समझौता भी कराया गया, लेकिन वह नहीं माना और लगातार प्रताड़ित करता रहा. मंगलवार की सुबह वनराज महतो ने रूपा के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गयी. इस बात की सूचना आरोपी ने मायके वालों को देते हुए कहा कि रूपा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो रूपा को मृत पाया. रूपा के तीन बच्चे हैं. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद एफएसएल टीम से जांच कराया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में सूरज कुमार के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहटा में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत बिहटा. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बिहटा स्टेशन के समीप एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. यह घटना पश्चिम डाउन लाइन के पोल संख्या 571/14A के पास हुई. मृतक की पहचान अमहरा बिहटा निवासी साधु यादव के 40 वर्षीय पुत्र उमेश यादव के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि उमेश यादव आरा से ट्रेन से बिहटा लौट रहा था. बिहटा स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही वह ट्रेन के गेट पर खड़ा हो गया, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया. गिरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version