Mahakumbh: पटना. दिल्ली में हुई भगदड़ की घटना के बाद भी बिहार के लोग सबक लेते नजर नहीं आ रहे हैं. पटना जंक्शन पर सोमवार को महाकुंभ जाने के लिए महिलाएं ट्रेनों की खिड़कियों के शीशे तोड़ती दिखीं. मगध एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए एक महिला एससी बोगी का शीशा तोड़कर ट्रेन में घुस गई. सीट पर बैठने से पहले ही वो बेहोश हो गई. वहीं कई यात्री ट्रेनों के दरवाजों पर लटककर सफर करते नजर आए. लोगों के अंदर मौत का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा था. रेल प्रशासन ने कहा है कि ऐसे लोगों पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी.
अरे! वह देखो- दो महिलाएं गिरीं…
पटना जंक्शन
समय : दोपहर 12:40 बजे
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर यात्रियों की भारी भीड़ है. फुट ओवरब्रिज से लेकर चार नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने वाली सीढ़ी व प्लेटफॉर्म पर कुछ महिलाएं अपने पति व बेटे के साथ बैठी हुई हैं. तभी ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर आने की घोषणा होती है. इसे सुनते ही यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंचने लगती है और जल्दबाजी के बीच आपाधापी की स्थिति हो जाती है. ट्रेन अभी रुकी नहीं कि यात्री दौड़ लगाने लगते हैं. इस दौरान कोच संख्या बी-6 में चढ़ने के दौरान एक महिला गिर जाती है. तभी उसके पीछे आ रही दूसरी महिला फिसल जाती है. महिलाओं के गिरते देख एक युवक बोलता है- ‘अरे! वह देखो, दो महिलाएं नीचे गिर गयीं, बचाओ वरना ट्रैक पर चली जायेंगी’. यह सब नजारा देख कर करीब दो दर्जन यात्री ट्रेन में नहीं चढ़े और अपनी यात्रा रद्द कर दी. इसी बीच यह ट्रेन दोपहर 1:06 बजे रवाना हो गयी. कुछ ऐसी ही स्थिति 15946 डिब्रूगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस में देखने को मिली. प्रभात खबर पड़ताल के दौरान न तो प्लेटफॉर्म पर व न ही किसी ट्रेन में कोई टीटीइ चेकिंग करता नजर आया और न किसी को कोई रोकने-टोकने वाला दिखा.
मगध, संपूर्ण क्रांति में लटके यात्री, तेजस-राजधानी में भीड़ बेकाबू
पटना से नयी दिल्ली जाने वाली मगध, संपूर्ण क्रांति और तेजस राजधानी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर लगते ही भीड़ बेकाबू हो गयी. भीड़ का अलाम यह था कि प्लेटफॉर्म पर जाने का रास्ता करीब आधा घंटा तक जाम रहा. मगध एक्सप्रेस के सभी कोच में बेतहाशा भीड़ थी. एसी कोच में जेनरल डिब्बे का नजारा देखने को मिला.
ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री करने लगे मारपीट
राजेंद्र नगर टर्मिनल
समय : शाम 06:30 बजे
प्रयागराज जा रहे यात्रियों से राजेंद्र नगर टर्मिनल शाम 06:30 बजे तक खचाखच भरा गया. जैसे ही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आयी, बेकाबू भीड़ ट्रेन में घुसने की कोशिश करने लगी, लोग धक्का-मुक्की करने लगे. दरअसल, मगध एक्सप्रेस में भीड़ अधिक होने के कारण कई यात्री प्लेटफॉर्म पर रुक गए थे. लेकिन, लोगों का हुजूम इतना अधिक था कि राजेंद्र नगर टर्मिनल से ट्रेन के खुलने के बाद भी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस खचाखच भरी रही. यात्री गेटों पर लटककर कुंभ के लिए यात्रा करते नजर आये. इसके अलावा, राजेंद्र नगर से चल रही लोकल ट्रेनों में भी लोग अनियंत्रित रूप से यात्रा करते नजर आये. वहीं, स्टेशन के बाहरी हिस्से में यात्रियों के रुकने व विश्राम के लिए टेंट की व्यवस्था की गयी है. टिकट काउंटरों के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है और यात्रियों की सुविधा के लिए उपचार केंद्र भी खोले गये हैं.
चलती ट्रेन से जबरदस्ती चढ़े यात्रियों को उतारा
शाम 7:25 बजे जैसे ही ट्रेन खुली, यात्री चलती ट्रेन में घुसने की कोशिश करने लगे. करीब तीन मिनट बाद जैसे ही दो यात्री अंदर घुसे, तो अंदर बैठे यात्रियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे उतार दिया. वहीं, स्लीपर कोच में तीन महिलाएं और एक बच्ची का दम घुटने लगा, क्योंकि वहां भीड़ अधिक थी. बाद में यात्रियों की मदद से सभी को नीचे उतार लिया गया.
डीआरएम की उपस्थिति में खुली ट्रेन
भीड़ को देखते हुए दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी निरीक्षण के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. उन्होंने एसी कोच में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा न करने का निर्देश दिया. वे ट्रेन के खुलने तक प्लेटफॉर्म पर रहे और औचक निरीक्षण करते रहे.
30 बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ट्रेन से उतारा
टिकट नहीं होने के चलते बांका के 30 श्रद्धालुओं को ट्रेन से नीचे उतार दिया गया. सभी पटना जंक्शन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे थे. ये सभी विजयनगर गांव के निवासी हैं. वकील यादव ने बताया कि सबसे पहले मगध एक्सप्रेस से जाने की कोशिश की. लेकिन, भीड़ अधिक होने से नहीं गये. जब संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो एसी कोच में बैठ गये. लेकिन, बगैर टिकट पाए जाने पर उतार दिया गया. इसके बावजूद सभी का हौसला कायम है. उनका कहना है कि जब ट्रेन में जाएंगे जरूर.
ट्रेन पकड़ने के दौरान महिला के पैर में लगी चोट
दानापुर स्टेशन
समय : सुबह 9:30 बजे
प्रयागराज से दानापुर स्टेशन आने वाले यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को दानापुर स्टेशन पर नौ स्पेशल ट्रेन समेत अन्य ट्रेनों से 85 हजार से अधिक यात्री दानापुर स्टेशन पर उतरे. ट्रेन से उतरे यात्रियों ने बताया कि जितनी परेशानी जाने में ही हुई, लगभग वही हाल आने के क्रम में भी रहा. 00450 स्पेशल ट्रेन से सुबह 9:30 बजे दानापुर पहुंची बबीता कुमारी का पैर जख्मी हो गया. बबीता के बेटे सागर ने बताया कि प्रयागराज में ट्रेन में चढ़ने के दौरान मां का पैर कट गया. खून गिरा, तो राहत के लिए टीटीइ से कहा गया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद मैंने मां के जख्मी पैर को कपड़े से बांध दिया और जैसे-तैसे हम दानापुर पहुंचे.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान