रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आयी महिला, मौत

patna news: खुसरूपुर. रविवार को सुबह करीब 10:30 बजे अप लाइन की तरफ से आ रही 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 25, 2025 8:37 PM
an image

खुसरूपुर. रविवार को सुबह करीब 10:30 बजे अप लाइन की तरफ से आ रही 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. यह घटना पूर्वी रेल फाटक के पास की बतायी जा रही है. रेल लाइन पार करने के दौरान यह हादसा हुआ. महिला की पहचान मंजू देवी (55 वर्ष ) पति विजय प्रसाद ग्राम पकड़ी थाना कराय पशुराय जिला नालंदा निवासी के रूप में की है. बताया जा रहा है की महिला सुबह अपने घर पकड़ी से खुसरूपुर उतरी और सीधे खुसरूपुर गंगा घाट स्नान के लिए गयी. स्नान करने के बाद पूजा की उसके बाद वह अपने एक संबंधी से मिलने उनके घर बाहपुर गयी. वहां पहुंचने पर महिला को जब पता चला की उनकी संबंधी मालती देवी गुजर गयी हैं. तो महिला सीधे खुसरूपुर स्टेशन पहुंची और पटना जंक्शन जाने के लिए टिकट लिया. टिकट लेने के बाद महिला ने रेल पुल से न आकर वे प्लेटफार्म एक को पार कर दो नंबर पर आने के लिए ट्रैक पार कर ही रही थी उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गयी. बिहटा. ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, एक घंटा परिचालन रहा बाधित बिहटा. दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन से पश्चिम पाली हॉल्ट के पास पोल संख्या 577-78 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है. शव ट्रैक पर पड़ा रहने के कारण अप लाइन पर करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सूचना मिलते ही बिहटा जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी प्रभारी आरती सिंह ने बताया कि पाली हॉल्ट से पश्चिम अप मेन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव की शिनाख्त के लिए उसे दानापुर शवगृह में रखा गया है. घटना के कारण 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस सुबह 11:30 बजे से खड़ी रही, जो दोपहर 12:14 बजे रवाना हुई. वहीं, 12142 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सुबह 11:38 बजे से 11:55 बजे तक स्टेशन पर रुकी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version