अथमलगोला. थाना क्षेत्र के फोरलेन पर दो वाहनों की टक्कर हो में तीन महिला और एक बच्चा समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. वहीं तीन की स्थिति गंभीर देख उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र की करजान पंचायत के नव निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के फोरलेन के पास हुई. जहां दो स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि एक वाहन मुंगेर के असरगंज प्रखंड के ग्रामीण विकास पदाधिकारी का बताया जाता है जबकि दूसरा वाहन बाढ़ के राणा बीघा एक परिवार का है, जिसमें पूरा परिवार बैठकर पटना की तरफ से आ रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है सड़क पर रखे निर्माण मटेरियल के कारण दुर्घटना हुई. सड़क पर निर्माण मटेरियल रखे होने से वहां पर वन वे से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है. घायलों में प्रियंका कुमारी (26वर्ष) और उसका पुत्र विराट कुमार (6वर्ष) और बंटी कुमार (25वर्ष) का बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहीं प्रियंका की सास मां की मौत पटना ले जाने के दौरान हो गयी जिसका पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. वहीं दूसरे वहां पर सवार लोग को पटना भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें