मसौढ़ी. थाना के डाकबंगला रोड स्थित कुशवाहा मार्केट के पास आपसी विवाद को लेकर धनरूआ के पथरहट पंचायत की पैक्स अध्यक्ष रंजू कुमारी और उसके पुत्र के साथ पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने मारपीट की और उनके गले से सोने की चेन छीन फरार हो गये. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष सह मसौढ़ी शहर के यादवेश मार्केट निवासी चितरंजन कुमार की पत्नी रंजू कुमारी ने थाना के पटेल नगर निवासी ब्रजेश कुमार व उसके पुत्र सूरज कुमार और साहिल कुमार के विरुद्ध शनिवार को मसौढ़ी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पैक्स अध्यक्ष का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसके पुत्र के साथ उसके ही स्कूल के कुछ बच्चों ने मारपीट की थी जिसे लेकर ब्रजेश कुमार ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. बीते गुरुवार को वह जब बेटे के साथ कुशवाहा मार्केट के पास पहुंची तो उक्त सभी आरोपितों ने हमला कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें