Patna News : दोस्त ने की छात्रा की गला रेत कर हत्या, चेहरा व शरीर को जलाया

आनंदपुरी में किराये पर कमरा लेकर रह रही एक छात्रा की उसके दोस्त ने ही गला रेत कर हत्या कर दी. छात्रा का चयन सीजेएल में हो गया था. छात्रा और आरोपित दोनों मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं.

By SANJAY KUMAR SING | May 16, 2025 1:31 AM
an image

संवाददाता, पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के आनंदपुरी में मनोरमा अपार्टमेंट के पास स्थित सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी राजेश्वर प्रसाद के मकान में किराये का कमरा लेकर रह रही छात्रा संजना कुमारी (28) की उसके करीबी दोस्त सूरज ने गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही एलपीजी सिलिंडर के पाइप को काट आग लगा कर उसके शरीर व चेहरे को भी जला दिया. इसके बाद छात्रा का लैपटॉप, मोबाइल फोन व फ्लैट की चाबी लेकर भाग गया. छात्रा मुजफ्फरपुर के सकरा की रहने वाली थी. आरोपित सूरज भी मुजफ्फरपुर का है. छात्रा यहां रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करती थी और उसका चयन सीजेएल में हो गया था. घटना की सूचना गुरुवार की रात को श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस पहुंची और जांच की. साथ ही एफएसएल की टीम ने कमरे की जांच की और नमूने बटोरे. छात्रा संजना राजेश्वर प्रसाद के मकान के सेकेंड फ्लोर पर करीब छह माह से अकेली रह रही थी. इसके पूर्व वह बोरिंग रोड स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. छात्रा ने मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई की थी. उसके पिता मिथिलेश कुमार किसान हैं और छोटे भाई राजगीर में दारोगा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और बड़ा भाई गौरव बेराेजगार है. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का है. घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है.

दिन में एक बजे आया था सूरज

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version