रक्षाबंधन पर पटना में महिलाएं सिटी सर्विस की बसों में करेंगी निःशुल्क यात्रा

रक्षाबंधन पर महिलाओं को परिवहन विभाग ने एक बड़ी सौगात दी है. भाई को राखी बांधने जाने के लिए बहनें अगर सिटी सर्विस की बसों से यात्रा करती हैं तो उन्हें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 4:58 PM
feature

पटना. रक्षाबंधन पर महिलाओं को परिवहन विभाग ने एक बड़ी सौगात दी है. भाई को राखी बांधने जाने के लिए बहनें अगर सिटी सर्विस की बसों से यात्रा करती हैं तो उन्हें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सिटी सर्विस की बसों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने एवं सुरक्षित सफर के लिए रक्षाबंधन पर उन्हें विशेष सुविधा भी प्रदान की जाएगी. रक्षाबंधन के अवसर पर निःशुल्क यात्रा के लिए कई संगठनों द्वारा अनुरोध किया गया है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजधानी में कुल 125 सिटी सर्विस की बसों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें हैं. इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं एवं युवतियों के लिए बस सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर के अनुसार सिटी बसों में सफर के लिए महिलाओं को मंथली पास में पूर्व से ही विशेष छूट दी जा रही है. इसके साथ ही सभी बसों में 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं. बसों में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें इसके लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किये गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version