संवाददाता,पटनाबिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर एक समझौता ज्ञापन पर शनिवार को हस्ताक्षर हुआ. शहर के कंकड़बाग इलाके में स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महासचिव जितेंद्र प्राणसिंह ठाकुर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवींद्रण शंकरण ने हस्ताक्षर किये. इससे पहले बिहार में 2012 में एक से चार मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में यह आयोजन हुआ था.राजगीर के नवनिर्मित स्टेडियम में यह आयोजन पहली बार हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें